Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Iqbal Mahmood jeevan Parichay : मोदी की आंधी में भी सपा के अभेद्य किले ‘संभल विधानसभा सीट’ को इकबाल महमूद ने बचाए रखा

Iqbal Mahmood jeevan Parichay : मोदी की आंधी में भी सपा के अभेद्य किले ‘संभल विधानसभा सीट’ को इकबाल महमूद ने बचाए रखा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Iqbal Mahmood jeevan Parichay

Iqbal Mahmood jeevan Parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal District) में निर्वाचन क्षेत्र – 33, सम्भल विधानसभा सीट (Constituency – 33, Sambhal Assembly seat) पर 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) लगातार पांचवीं बार विधायक निर्वाचित हुए थे। इकबाल महमूद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रत्याशी जियाउर रहमान (Ziaur Rahman) को हराया था। इस चुनाव में सपा प्रत्याशी इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) को 79248 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रत्याशी जियाउर रहमान (Ziaur Rahman) को 60426 वोट प्राप्त हुए थे।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

इकबाल महमूद का ऐसे बढ़ा है राजनीतिक ग्राफ

इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) संभल विधानसभा सीट (Sambhal Assembly seat) से छठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वह पहली बार साल 1991 में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे। इसके बाद 1996 से लेकर अब तक लगातार पांचवीं बार सपा के विधायक हैं। सपा की मुलायम सरकार (Mulayam Government) में इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood)  राज्यमंत्री बने थे। इसके बाद अखिलेश यादव मंत्रिमंडल (Akhilesh Yadav Cabinet) में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- इकबाल महमूद
निर्वाचन क्षेत्र – 33, सम्भल विधानसभा सीट
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- महमूद हसन खान
जन्‍म तिथि –21 नवम्बर, 1949
जन्‍म स्थान- सम्भल
धर्म- इस्लाम
जाति- इस्लाम
शिक्षा- स्‍नातक
विवाह तिथि- 11 अप्रैल, 1980
पत्‍नी का नाम- रूखसाना इकबाल
सन्तान- तीन पुत्र
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास-कोठी किला- मियॉ सराय, सम्भल, जनपद- मुरादाबाद

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम की रैली से दूरी

राजनीतिक योगदान
1991, जून 11वीं विधान सभा के सदस्य पहली बार निर्वाचित
1991-92 सदस्य, प्रश्न एवं संदर्भ समिति
1996, सितम्बर-अक्टूबर 13वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2002, फरवरी 14वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2002-2003 सदस्य, याचिका समिति
2003-2007 राज्य मंत्री, राजस्व ( मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
2007, अप्रैल-मई 15वीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
2007-2009 सदस्य, लोक लेखा समिति
2012, मार्च 16वीं विधान सभा के सदस्य पांचवीं बार निर्वाचित
2012, मार्च राज्य मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण तथा कारागार ( अखिलेश सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
2017, मार्च 17वीं विधान सभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित

Advertisement