पर्दाफाश ब्यूरो महराजगंज:नौतनवा तहसील की अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन (आईएसओ) की जांच करने बुधवार की टीम पहुंची। टीम ने बारीकी से जांच की है। सरकार के निर्देश पर विश्वस्तरीय कंपनी से कराये जा रहे सत्यापन के बाद ही तहसील को मानक व गुणवत्ता पर खरा उतरने पर ही आईएसओ का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
सर्टिफिकेशन कोआर्डिनेशन आजाद सिंह के नेतृत्व में पहुंची 5 सदस्यीय टीम ने बुधवार को तहसील परिसर में बने भवन, परिसर की साफ-सफाई, आवासीय भवन, अधिकारियों के दफ्तर, भवन में बने शौचालय आदि का बारीकी से सत्यापन किया। आईएसओ की टीम बीते रविवार को नौतनवा तहसील के अभिलेखों का जांच भी कर चुकी है, जिससे यह पता लग सके की स्थानीय तहसील के जिम्मेदार तहसील से जुड़े दस्तावेजों को कितना सुरक्षित रखते हैं और फरियादियों की समस्याओं को किस हद तक निपटारा करते हैं? इसको लेकर आईएसओ की टीम ने तहसील के सभी अभिलेखों की जांच पड़ताल कर चुकी है। आईएसओ के सर्टिफिकेशन कोआर्डिनेटर आजाद सिंह ने बताया कि तहसील के सभी जरूरी दस्तावेज एवं भवन एवं उसके रखरखाव आदि के सत्यापन किए गए हैं। सत्यापन रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाएगा। यदि तहसील मानक पर खरा उतरता है तो उन्हें आईएसओ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
इस दौरान आईएसओ के ऑडिटर राजीव कुमार, कृष्णकांत रस्तोगी, एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, तहसीलदार अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में तहसील के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।