Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Israel-Hamas Conflict : इजरायल-हमास के बीच छिड़ी भीषण जंग, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

Israel-Hamas Conflict : इजरायल-हमास के बीच छिड़ी भीषण जंग, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Israel-Hamas Conflict : इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) के हमले के बाद फिलिस्तीन और इजरायल (Palestine and Israel) के बीच युद्ध छिड़ गया है। दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं। इसी बीच अभूतपूर्व युद्ध जैसे हालात को देखते हुए शनिवार को इजराइल और फिलीस्तीन (Palestine and Israel) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने सभी भारतीय नागरिकों (Indian Citizen)  को ‘सतर्क रहने’ और ‘सुरक्षा नियमों का पालन’ करने की सलाह दी है।

पढ़ें :- इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!

दूतावास ने अपने परामर्श में कहा कि इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों (Indian Citizen)  से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें।

परामर्श अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयाली और कन्नड़ भाषाओं में जारी किया गया है। दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक (Indian Citizen) हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं। इजराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी भी हैं जो पचास और साठ के दशक में भारत से इजराइल गए थे।

उधर, रामल्ला में, फिलीस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार देर रात एक्स पर एक सार्वजनिक परामर्श पोस्ट किया कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर, फिलीस्तीन में भारतीय नागरिक (Indian Citizen) आपातकाल या जरूरत के किसी भी मामले से निपटने के लिए सीधे भारत के प्रतिनिधि कार्यालय से 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन (Emergency Helpline) पर संपर्क कर सकते हैं।

पढ़ें :- सांसद प्रियंका गांधी का एक बार फिर दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं
Advertisement