Israel Hamas War: आतंकी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) से जारी युद्ध के बीच इजरालय (Israel) ने उत्तरी गाजा के इलाके को खाली करने के लिए को 24 घंटे का समय दिया था। जिसके बाद इस इलाके में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है और इजरायली हमले के खौफ से ज्यादातर लोग वहां से पलायन कर गए हैं, या फिर इस प्रक्रिया में लगे हुए हैं। वहीं, हमास ने फिलिस्तिनियों से अपने स्थानों पर बने रहने की अपील की है।
पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल (Israel) ने गाजा की धरती पर अपना अभियान शुरू कर दिया है। इजरायल के टैंक (Israeli Tanks) गाजा में घुस गए गाजा की धरती पर हमास के खिलाफ आग उगलते नजर आ रहे हैं। फिलहाल हमास की घेराबंदी हो रही है और हमास के आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकाने को निशाना बनाया हैं। इजरायली सेना (Israeli Army) ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला एक ठिकाने पर हमला किया है। इजरायल के उत्तरी शहर हाइफा के ऊपर दो अज्ञात ड्रोन को रोकने के बाद यह कार्रवाई की गई, जो लेबनानी सीमा के करीब है। एक इजरायली सैन्य ड्रोन पर भी फायरिंग की गई है।
बता दें एक सप्ताह पहले हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे और इजरालय में घुसपैठ कर लोगों की हत्या की और कई लोगों को बंधक बनाया है। अचानक हुआ यह हमला इजरायल के लिए गहरा आघात साबित हुआ। इसके बाद उसने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खा ली है। पहले उसने गाजापट्टी पर एयरस्ट्राइक किया। अब जमीनी हमले की भी तैयारी कर ली है।