Israel-Palestine Conflict News: इजरायल (Israel) के लिए शनिवार यानी 7 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक त्रासदी के रूप में दर्ज हो गया, जब फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट (Rocket) दागे। इस संघर्ष 24 घंटों में अब तक इजरायल के 300 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने इस हमले पर पलटवार किया है, जिसमें गाजा (Gaza) में 250 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, इस संघर्ष में घायलों की संख्या 3500 से अधिक हो गई है।
पढ़ें :- लेबनान में हिजबुल्ला के भूमिगत सुरंग नेटवर्क को इस्राइल ने किया तबाह, IDF ने जारी किया Video
इससे पहले हमास की ओर से कई इजरायली सैनिकों (Israeli Soldiers) को बंधक बनाए जाने का दावा किया गया। इसके अलावा कई इजरायली नागरिकों को भी बंधक बनाए जाने की जानकारी मिली। वहीं, हमास की ओर से अचानक हमले के बाद इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) में संघर्ष रात भर भी जा रहा है। इजरायली सेना (Israeli army) ने बयान जारी कर कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है और देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक ब्रीफिंग में, इजरायली सेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर शनिवार के आश्चर्यजनक हमले में हमास (Hamas) द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा।
बता दें कि हमास ने इजराइल पर अचानक ही गाजा से महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। इस दौरान हमास ने दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ भी की। हमास ने अपने इस ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। इजरायल ने इस हमले के बाद ‘युद्ध’ का ऐलान कर दिया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ये घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से “अभूतपूर्व कीमत” वसूलेगा। इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है।