Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इजरायली सेना से हुई बड़ी चूक, अपने ही लोगों को मार डाला, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने जताया अफसोस

इजरायली सेना से हुई बड़ी चूक, अपने ही लोगों को मार डाला, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने जताया अफसोस

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel Hamas War Day 71: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel Hamas War) को आज 71 दिन हो रहे हैं, लेकिन शांति की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। इजरायली सेना (IDF) हमास (Hamas) के खात्मे की कसम खाकर बैठी है और गाजा पट्टी (Gaza) पर हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रही है। इसी बीच इजरायली सेना से एक बड़ी चूक हुई है, जिसके चलते उसके ही तीन नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

पढ़ें :- इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!

दरअसल, गाजा सिटी के पास के शेजैया इलाके में एक लड़ाई के दौरान आईडीएफ (IDF) ने गलती से तीन इजरायली बंधकों की पहचान एक खतरे के रूप में कर लिया। इसके कारण सैनिकों ने उनकी ओर फायरिंग की और वे सभी मारे गए। इस घटना पर अफसोस जताते हुए इजरायली सेना (IDF) ने कहा है कि इस गंभीर घटना से तत्काल सबक सीखा गया है. जिसके बारे में इलाके में सभी आईडीएफ सैनिकों को बता दिया गया है।

इजरायली सेना (IDF) ने बताया कि तीनों बंधकों के शवों को जांच के लिए इजरायली इलाके में भेज दिया गया। जहां इस बात की पुष्टि हो गई कि वे तीनों इजरायली बंधक थे और उनकी पहचान कर ली गई। आईडीएफ ने बंधकों की पहचान योतम हैम, एलोन शमरिज और समेर अल-तलाल्का के रूप में की है।

इस घटना पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने अफसोस जताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘यह एक असहनीय त्रासदी है। पूरा इजरायल आज शाम शोक मना रहा है। इस कठिन समय में मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

पढ़ें :- सांसद प्रियंका गांधी का एक बार फिर दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं
Advertisement