लखनऊ। कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में कहर ढा रही है। महाराष्ट्र के बाद यूपी देश में सर्वाधिक ऐक्टिव केस वाला राज्य बन गया है। इस महामारी से बचाव के लिए लोगों का एक ही सहारा मास्क बन रहा है। बाजार में मास्क की कमी को देखते कई कम्पनियां मास्क बनाने में लगी हैं, लेकिन इन दिनों एक जय श्री राम छपे मास्क की मांग बजार में ज्यादा बढ़ गई है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
पार्टी विशेष के लिए भी जय श्री राम लिखा मास्क खरीद रहे हैं लोग
अमीनाबाद में थोक मास्क के विक्रेता रमेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि वैसे इस महामारी के दौर में लोग मास्क जान बचाने के लिए ले रहे हैं, लेकिन जय श्री राम लिखे मास्क की मांग कुछ ज्यादा बढ़ गई है। एक खेप उसकी खत्म भी हो चुकी है। आर्डर पर भेजा है। इसके अलावा पंचायत चुनाव में भी लोग काफी मास्क यहीं से ले जा रहे हैं। उसमें अपने प्रत्याशी फोटो प्रिंटेंड कराते हैं। कुछ लोग तो पार्टी विशेष के लिए भी जय श्री राम लिखा मास्क खरीद रहे हैं। मास्क विक्रेता ने बताया कि प्रतापगढ़ रायबरेली से भी जय श्री राम वाले मास्क की डिमांड आई है। डिमांड इतनी ज्यादा आ रही है कि उसे पूरा करने के लिए कारीगरों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है।
कोरोना से बचने के लिए मास्क बड़ा सशक्त माध्यम
वहीं, एक अन्य दुकानदार जफर ने बताया कि वैसे तो सभी प्रकार के मास्कों की बाजर में मांग बढ़ी है, लेकिन जय श्री राम प्रिटेंड मास्क इन दिनों ज्यादा मांगे जा रहे हैं। वाराणसी कोरोना माल के संचालक अशोक सिंह का कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क बड़ा सशक्त माध्यम है। इस कारण जैसे केस बढ़ रहे हैं। वैसे बाजार में मास्क की मांग बढ़ी है, लेकिन भगवान से प्रिटेंड मास्क की मांग हमेशा से रही है। इस समय जय श्री राम लिखा मास्क खूब मांगा जा रहा है।
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
जय श्री राम वाला मास्क पहनने से भगवान जल्द इस वायरस का कर देंगें नाश
मास्क लेने वाले राकेश ने बताया कि वह जय श्री राम वाला मास्क इसीलिए खरीद रहे हैं कि इस मास्क को पहनने से भगवान जल्द वायरस का नाश कर देंगें। शुक्रवार को संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में यूपी में 27,426 नए कोरोना केस मिले हैं। इनमें लखनऊ में 6598, प्रयागराज में 1758, वाराणसी में 2344, कानपुर में 1403 केस मिले हैं। यूपी में कुल जांच 223307 की गई है। वहीं, 103 मौतें हुई हैं। इनमें लखनऊ में 35 मौतें हैं।