Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे उमर जताई हत्या की आशंका, लगाई अदालत से गुहार

जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे उमर जताई हत्या की आशंका, लगाई अदालत से गुहार

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बांदा जेल (Banda Jail) में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खाने में जहर देकर मारा जा सकता है। यह सनसनीखेज आरोप मुख्तार के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) ने लगाया है। उन्होंने कहा कि बांदा जेल में निरुद्ध पिता की सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए गाजीपुर अदालत (Ghazipur Court) में अर्जी दी है। जिसमें खाने में जहर देकर हत्या करने की बात कही गई है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

अपनी अर्जी में उमर अंसारी ने कहा कि पिता मुख्तार अंसारी से जेल में स्थित पीसीओ और टेलीफोन से बात होती है। बातचीत के दौरान पिता ने बताया कि जेल के बैरक में वहां के डीएम और एसपी सहित एसओजी टीम के सदस्य हथियारों से लैस होकर घुसना चाह रहे थे, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इसके बावजूद जबरदस्ती बैरक में घुस गए।

उमर अंसारी ने अर्जी में कहा कि बांदा जेल में बंद पिता मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। उन्हें खाने में जहर देकर मार दिया जा सकता है। उमर ने बांदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के लिए आदेश पारित करने की प्रार्थना की है। कोर्ट ने इस बाबत अर्जी का अवलोकन करते हुए आदेश को सुरक्षित रख लिया।

उसरी चट्टी हत्याकांड में नहीं हो सकी गवाही

दरअसल, गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट (गाजीपुर) रामसुध सिंह की अदालत में 21 वर्ष पुराने उसरी चट्टी हत्याकांड में सुनवाई हुई। मामले में आरोपी मिर्जापुर जेल में बंद त्रिभुवन सिंह की कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी हुई।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

तकनीकी कारणों से अभियोजन की तरफ से गवाह की गवाही नहीं हो सकी। गवाहों ने गवाही दर्ज करने के लिए एवं अपने जान का खतरा होने के संबंध में अर्जी दी। इसी क्रम में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा जेल में निरुद्ध पिता की सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए अर्जी दी।

Advertisement