नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं। जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि 28 जनवरी से 28 मार्च तक कांग्रेस पार्टी ने अडानी को लेकर प्रधानमंत्री से 100 सवाल पूछे? हमें कोई जानकारी नहीं है कि अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए का मालिक कौन है? राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में अडानी के मुद्दे पर बात की और उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह अडानी का मुद्दा नहीं है, यह ‘मोदानी’ का मुद्दा है। असली मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) और अडानी के बीच का रिश्ता है।
पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
LIVE: Press briefing by Shri @Pawankhera in Mumbai, Maharashtra. https://t.co/XqOCnbEWrm
— Congress (@INCIndia) August 31, 2023
प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में जयराम रमेश ने कहा कि ‘2014 में ऑस्ट्रेलिया में 9वां शिखर सम्मेलन हुआ। तब भारत के प्रधानमंत्री ने जी20 के सदस्यों से कहा कि काले धन के खिलाफ, उसे इकट्ठा करने वालों के खिलाफ, शेल कंपनी के खिलाफ और टैक्स हैवन (ऐसे देश जहां टैक्स में छूट होती है) के खिलाफ सबको एकसाथ काम करना चाहिए, लेकिन अगले हफ्ते से 18वां जी20 शिखर सम्मेलन होना है, लेकिन आज अमेरिका, इंग्लैंड और हमारे देश के अखबारों में खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री के पसंदीदा दोस्त, पूंजीपति दोस्त ने शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया है, इसमें सेबी (नियामक संस्था) के सारे नियमों का उल्लंघन हुआ है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
राहुल गांधी ने अडानी मामले में संसद क्या कहा था?
इसी साल फरवरी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू (President of India Draupadi Murmu) के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के संबंधों को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर जगह सिर्फ अडानी का नाम सुना। राहुल ने संसद में अपने इस भाषण के दौरान एक तस्वीर भी दिखाई थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडानी (Gautam Adani) एक साथ दिख रहे थे।