Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Janata Darshan : सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त फरमान, बोले- जनता को ये एहसास हो कि सरकार उनके साथ है खड़ी

Janata Darshan : सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त फरमान, बोले- जनता को ये एहसास हो कि सरकार उनके साथ है खड़ी

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में रविवार सुबह आयोजित जनता दर्शन (Janata Darshan) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं। जनता को यह एहसास होना चाहिए कि सरकार उनके साथ खड़ी है। समस्या लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराइए मत सरकार आपकी है और आपके लिए ही है। हम हर समस्या पर कार्रवाई कराएंगे।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान

दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन (Janata Darshan)  में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक एक-एक कर खुद पहुंचे और उनकी समस्या सुनते हुए प्रार्थना पत्र लिए। पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण निष्पक्ष होना चाहिए।

अपराधियों पर कसें शिकंजा
अपराध से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पारिवारिक संपत्ति विवाद के मामलों में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिवार के दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर विवाद का कानून सम्मत हल करने का प्रयास किया जाए। यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

धनाभाव में नहीं रुकेगा इला
जनता दर्शन (Janata Darshan)  में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी। जनता दर्शन (Janata Darshan)  में अपने परिजनों के साथ आये बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने खूब दुलारा। उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट गिफ्ट करते हुए खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
Advertisement