Bollywood news: बॉलीवुड के फेमस राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने बड़बोले बयानो के चलते अक्सर विवादों में फंसे रहतें हैं। वहीं एक बार फिर अपने ब्यान के चलते सुर्खियों में आ गयें हैं। दरअसल, हाल ही में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने तालिबान (Taliban) के साथ आरएसएस (RSS) की तुलना और वीएचपी (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) की तुलना की थी।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अख्तर ने एक बयान में कहा है कि आरएसएस (RSS), वीएचपी (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) जैसे संगठन तालिबान की तरह है। इनके रास्ते में भारत का संविधान रूकावट बन रहा है। इन्हें जरा सा मौका मिले तो यह सीमा पार करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे।
I have filed the complaint against #JavedAkhtar with the @MumbaiPolice for intentionally outranging to the RSS, VHP, and Bajrang Dal.
Javed Akhtar called RSS, VHP, and Bajrang Dal supporters Talibani's!
A complaint has been lodged with Javed Akhtar's residential police station. pic.twitter.com/2fTbhICJa7
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY
(@AdvAshutoshDube) September 4, 2021
बस इसी बात को लेकर जावेद अख्तर निशाने पर है। बीजेपी यूथ विंग ने जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आरएसएस लोगों के बुरे दौर में उनकी सहायता करता है। ऐसे में जावेद अख्तर उनकी तुलना तालिबान से कैसे कर सकते हैं? ऐसे में उन्हें माफी मांगनी होगी। यह बेहद शर्मनाक है।
इतना पढ़ा लिखा आदमी इस तरह की बातें करता है। जबकि वहीं भाजपा ने भी जावेद अख्तर के इस बयान की निंदा की है बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि जावेद अख्तर को अफगानिस्ताजाना चाहिए और तालिबानी आतंकियों के साथ रहना चाहिए, तब उन्हें असलियत समझ में आएगी। आरएसएस संगठन देश प्रेम और सेवा भाव का संस्कार गढ़ने वाली विद्यापीठ है।