Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jawan Song Zinda Banda: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का नया गाना रिलीज

Jawan Song Zinda Banda: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का नया गाना रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jawan Song Zinda Banda: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘पठान’ के पश्चात् शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। वही इस बज को बरकरार रखते हुए निर्माताओं ने जवान फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया।

पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार

आपको बता दें, गाने में शाहरुख के डायलॉग, जबरदस्त लुक और जानदार डांस ने प्रशंसकों के दिलों में खलबली मचा दी है। गाने को रिलीज हुए महज घंटाभर ही हुआ है, और ये लाखों में व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।

गाने में शाहरुख IPS जवान बने दिखाई दे रहे हैं। सेटअप पूरा जेल का बनाया गया है, जहां वो फीमेल कैदियों के बीच नाचते-थिरकते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने में साउथ स्टार प्रयामणि और बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की एंट्री होती नजर आ रही हैं। कैदी बनीं दोनों अभिनेत्री शाहरुख के साथ ताल से ताल मिला कर ठुमके लगा रही हैं।

 

पढ़ें :- Malti Mary's 3rd Birthday: मालती मैरी केतीसरे बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने किया स्पेशल पोस्ट
Advertisement