Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार में वेंटिलेटर नहीं मिलने पर जदयू विधायक की पत्नी की मौत, राबडी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

बिहार में वेंटिलेटर नहीं मिलने पर जदयू विधायक की पत्नी की मौत, राबडी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार के अररिया जिले से जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी मंजूला देवी कोरोना संक्रमण से जंग हार गईं। कोरोनो संक्रमित होने के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। तबियत बिगड़ने पर अस्प्ताल में उन्हें वेंटिलेटर नहीं मिला, जिसके कारण उनकी जान चली गयी।

पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

वहीं, इस घटना को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट पर कहा कि भाजपाई नीतीश कुमार को इस पर बोलना चाहिए कि नहीं बोलना चाहिए? इसका दोषी भी आज से 30 बरस पूर्व के आपके द्वारा दुष्प्रचारित कथित जंगलराज को बता दीजिए। आपने तो पहले के सभी पीएचसी बंद करा दिए। शर्म करो।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अररिया के जिला अस्प्ताल में छह वेंटिलेंटर है लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं है। विधायक की पत्नी के साथ-साथ ऐसे कई लोग हैं, जो समय पर वेंटिलेटर ना मिलने की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे। मंजूला देवी के घरवालों ने बताया कि वो पिछले आठ दिनों से बीमार थीं। उनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा था।

 

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
Advertisement