Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jhalak Dikhhla Jaa Promo: शोएब-दीपिका झलक दिखला जा के प्रोमो जबरदस्त डांस करते आए नजर, रोमांटिक परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल

Jhalak Dikhhla Jaa Promo: शोएब-दीपिका झलक दिखला जा के प्रोमो जबरदस्त डांस करते आए नजर, रोमांटिक परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jhalak Dikhhla Jaa Promo: टीवी पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa Promo) का 11 नवंबर से नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में टेलीविज़न स्टार शोएब इब्राहिम भी अपने डांस का जलवा दिखाते दिखाई देंगे। शो का प्रोमो रिलीज (promo release) हो चुका है, जिसमें स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

आपको बता दें, प्रोमो में शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) के साथ एंट्री लेते हैं। वो जजेज से बोलते हैं कि ‘दीपिका ने झलक में हिस्सा लिया था। अब मैं ये शो इसके लिए जीतना चाहता हूं।’ उसके बाद, शोएब, शाहरुख खान की फिल्म के सॉन्ग ‘सूरज हुआ मद्धम’ (sooraj hua maddham) पर बेहतरीन डांस करते हैं। शोएब ने स्टेज पर दीपिका के साथ भी रोमांटिक परफॉर्मेंस दी।

11 नवंबर से टीवी पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में टेलीविज़न स्टार शोएब इब्राहिम भी अपने डांस का जलवा दिखाते दिखाई देंगे। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं।


प्रोमो में शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ एंट्री लेते हैं। वो जजेज से बोलते हैं कि ‘दीपिका ने झलक में हिस्सा लिया था। अब मैं ये शो इसके लिए जीतना चाहता हूं।’ तत्पश्चात, शोएब, शाहरुख खान की फिल्म के सॉन्ग ‘सूरज हुआ मद्धम’ पर बेहतरीन डांस करते हैं। शोएब ने स्टेज पर दीपिका के साथ भी रोमांटिक परफॉर्मेंस दी।

Advertisement