Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Reliance Jio का Disney+ Hotstar का फुल कंटेंट का नए प्रीपेड प्लान्स लांच

Reliance Jio का Disney+ Hotstar का फुल कंटेंट का नए प्रीपेड प्लान्स लांच

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । रिलायंस जियो (Reliance Jio ) अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरूआत में ही बड़ी खुशखबरी दी है। 1 सिंतबर से रिलायंस जियो ने नए प्रीपेड प्लान्स (Jio New Prepaid Plans ) को लॉन्च किया है। 499 रुपये प्रति माह से शुरू इन प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans )की खासियत यह है कि इसमें डिज़्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का फुल कंटेंट (Full Content) बिना किसी रुकावट के मिलेगा।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

डिज़्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने भारत में पेश अपनी कंटेंट रेंज में बड़े बदलाव किए हैं। डिज़्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के इस नए बेहतरीन कंटेंट को जियो यूजर्स (Jio users) तक पहुंचाने के लिए नए प्लान्स पेश किए हैं। अनलिमिटेड वॉयस, डेटा, जियो ऐप्स और एसएमएस के साथ साथ जियो के सभी नए प्रीपेड प्लान्स में डिज़्नी + हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

रिलायंस जियो के मौजूदा प्रीपेड प्लान्स के साथ यूजर्स को डिज़्नी + हॉटस्टार(Disney+ Hotstar)  का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता था। जिसमें दर्शकों को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल, ब्लॉकबस्टर फिल्में और टीवी शो आदि मिलते थे। 3 भारतीय भाषाओं में डब की गई सामग्री भी उपलब्ध थी।

नए प्लान्स में पहले वाले सभी कंटेंट तो दर्शकों को मिलेंगे ही साथ ही अंग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल कंटेंट भी उपलब्ध होगा जैसे डिज़्नी + ओरिजनल, डिज़्नी मार्वल के टीवी शो, , स्टार वार्स, नेशनल ज्योग्राफिक, एचबीओ, एफएक्स, शोटाइम जैसे लोकप्रिय कंटेंट दर्शक देख पाएंगे।

नया 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में 3 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा, इसकी वैलिडिटी 1 माह है। 2 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा, इस प्लान की कीमत 666 रुपये रखी गई है। तीसरा प्लान 888 रुपये में मिलेगा, 2जीबी प्रतिदिन डेटा वाले इस प्लान की वैलिडिटी तीन माह है। यूजर्स चाहे तो 2599 रू में सालाना प्लान भी खरीद सकते हैं। इस प्लान में भी 2 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा।

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
Advertisement