JSSC Recruitment: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने झारखंड लैब असिस्टेंट कॉम्पेटेटिव एग्जामिनेशन (JLACE) 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अंतर्गत लैब असिस्टेंट के 690 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, लैब असिस्टेंट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के पदों पर 230-230 भर्तियां है.
पढ़ें :- HAL Recruitment: सीनियर मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर HAL ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल को आरम्भ हुई है तथा 4 मई तक चलेगी. लैब असिस्टेंट के तौर पर सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह बेहतरीन अवसर है. इस भर्ती के सिलसिले में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल jssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में से किन्हीं विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. एससी, एसटी और सभी दिव्यांग कैंडिडेट्स के कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
लैब असिस्टेंट का वेतन
लैब असिस्टेंट पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35400/-112400/- रुपये होगा.
आयु सीमा
लैब असिस्टेंट पद के लिए न्यूतनम उम्र 21 साल एवं अधिकतम 35 साल है. हालांकि अधिकतम उम्र सीमा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 साल, महिला अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 38 वर्ष है. वहीं एससी, एसटी महिला एवं पुरुषों दोनों के लिए 40 वर्ष है.