Kaalkoot Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते वह लोगों के बीच काफी फेमस हो गए हैं। विजय वर्मा को कुछ दिनों पहले ही ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘दहाड़’ में देखा गया था। इन दोनों में ही उन्होंने धमाकेदार एक्टिंग की थी। फिलहाल विजय वर्मा की अपकमिंग वेब सीरीज ‘कालकूट’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
इस टीजर में विजय वर्मा पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं लेकिन इस पद पर वह अपना रौब नहीं दिखा पा रहे हैं। आपको बता दें कि विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज ‘कालकूट’ का टीजर रिलीज हो चुका है।
इस वेब सीरीज में विजय वर्मा एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं जो कि एक छोटे पद पर है। विजय वर्मा को पुलिस चौकी में बात-बात पर डांट भी पड़ती है। इस वेब सीरीज ‘कालकूट’ के टीजर में विजय वर्मा नौकरी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में शादी को लेकर भी कई तरह की परेशानियों में घिरे नजर आते हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से विजय वर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबर है कि विजय वर्मा और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके अलावा विजय वर्मा ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में तमन्ना भाटिया के साथ अपने इंटीमेट सीन को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब विजय वर्मा अपनी अगली वेब सीरीज ‘कालकूट’ के साथ स्क्रीन पर आने वाले हैं। लोगों को ये टीजर काफी पसंद आ रहा है।
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर