वाराणसी। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को वाराणसी में थी। वो यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू है धाकड़ के प्रमोशन’ के लिए पहुंची थी। लेकिन उनको यहां प्रमोशन की इजाजत नहीं दी गई। दरअसल तू है धाकड़ का प्रमोशन राजेंद्र प्रसाद घाट पर होना था। इसके लिए सेटअप भी तैयार कर लिया गया, लेकिन पुलिस ने नियम का हवाला देते हुए सेटअप हटवा दिया।
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: भारत के तेज गेंदबाजों ने मचाया गदर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
इसके बाद फिल्म यूनिट ने नाव पर फिल्म का प्रमोशन किया गया। कंगना रानौत और अर्जुन रामपाल ने बताया कि फिल्म थीम सॉन्ग ‘तू है धाकड़’ युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। फिल्म के निर्देशक रजनीश घई और निर्माता दीपक मुकुट ने बताया कि पूरी टीम फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए बहुत मेहनत की है।