Kangana Ranaut in kedarnath: द केरल स्टोरी (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगाने की मांग को कंगना रनौत ने संविधान का अपमान बताया। वहीं उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म को मान्यता प्राप्त होने पर विरोध करना ठीक नहीं है। धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आई कंगना रनौत का हरिद्वार (Haridwar) पहुंचने पर उत्साह देखने को मिला।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
उन्होंने दक्षिण काली मंदिर (Dakshin Kali Mandir) में पूजा अर्चना कर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि (Mahamandaleshwar Kailashanand Giri) का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार मौसम खराब होने की वजह से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ का दर्शन नहीं हो पाया था।
Aaj param poojniye Kailashanand ji maharaj aur Vijendar Prasad garu ke saath Kedarnath ji ke darshan kiye … wahan Shiv shakshat virajman hain, aaj bade saubhagya se the din dekhne ko mila hai …. Har Har Mahadev
pic.twitter.com/0ojVoiyZk6 — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 24, 2023
पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल
दोबारा बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन करने आई हूं। प्रार्थना करती हूं कि इस बार शिव जी के दर्शन हो सके। कंगना रनौत ने कहा कि हरिद्वार आकर पुण्य कमाने का अवसर प्राप्त होता है।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हरिद्वार की सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने बोला कि सितारों के पास समय नहीं होता लेकिन कंगना रनौत ने सनातन परंपरा के लिए समय निकाला है। सनातन परंपरा की बात कंगना रनौत बिना डरे बोलती हैं। उनके फॉलोवर लाखों करोड़ों में हैं।
पढ़ें :- Ayushmann Khurrana पर लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने उड़ाए डॉलर्स, शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल