Bollywood news: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक ऐसी अदाकारा हैं जो हमेशा हर मसले पर अपनी बेबाकी से राय रखती हैं। बीते 4 दिसंबर को वह मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि (Krishna Janmbhoomi) में दर्शन करने के लिए पहुंची थी।
पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार
इस दौरान कंगना रनौत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘वह किसी राजनीतिक दल से ताल्लुक नहीं रखतीं, लेकिन हां वह राष्ट्रवादियों के लिए कैंपेन जरूर करेंगी।’ आने वाले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) होने हैं।
ऐसे में कंगना रनौत को अक्सर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हित में बात करते हुए देखा गया है। इसी के चलते चुनावों की तैयारियों के बीच कंगना रनौत के उत्तर प्रदेश जाने से कई कयास लगने लगे हैं।
बीते दिनों जब वह कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने पहुंची तो यहाँ कंगना से पत्रकारों ने पूछा, ‘क्या वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए कैंपेनिंग करेंगी?’ इस पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा- ‘मैं किसी भी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखती और जो राष्ट्रवादी हैं, मैं उनके लिए कैंपेन जरूर करूंगी।’
पढ़ें :- Malti Mary's 3rd Birthday: मालती मैरी केतीसरे बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने किया स्पेशल पोस्ट
वहीं इस दौरान कंगना ने एक बार फिर से जन्मभूमि पर ईदगाह बनने का दावा किया। उन्होंने दावा किया कि, ‘जिस स्थान पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, उस स्थान पर अब एक ईदगाह है। मुझे उम्मीद है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये प्रयास करेंगे कि वह भगवान कृष्ण के वास्तविक जन्मस्थान को देख सकें।’
इसी के साथ कंगना ने यह भी कह कि, ‘जो ईमानदार, बहादुर, राष्ट्रवादी हैं और देश के बारे में बात करते हैं, उन्हें पता चल जाएगा कि मैं जो कह रही हूं, वह सही है।’ काम के बारे में बात करें तो आप सभी जल्द ही अदाकारा को फिल्म ‘धाकड़’ में देखने वाले हैं।