पटना। बिहार की सियासत में हर दिन नए समीकरण बनते हुए दिख रहे हैं। इस बीच सीपीआई के नेता और जेनएयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर अटकलों का दौर जारी हो गया है। दरअसल, कन्हैया कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
कन्हैया और अशोक चौधरी की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। कन्हैया कुमार ने जदयू मंत्री अशोक चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात कोा औपचारिक बताया जा रहा है। हालांकि, ये मुलाकात इस लिए अहम बताया जा रहा है कि जब सीपीआई ने कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
कन्हैया कुमार के जदयू में शामिल होने की अटकलों पर जदयू नेता अजय आलोक ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार विकृत और कम्युनिस्ट विचारधारा के हैं, यदि वे अपनी विचारधारा को छोड़कर जदयू की विचारधारा को अपनाते हैं और पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में काम करना चाहते हैं तो उनका पार्टी में उनका स्वागत है।