Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कपिल सिब्बल ने फिर कांग्रेस नेतृत्व पर उठाया सवाल, बोले- देश को मजबूत और विश्वसनीय विपक्ष की जरूरत

कपिल सिब्बल ने फिर कांग्रेस नेतृत्व पर उठाया सवाल, बोले- देश को मजबूत और विश्वसनीय विपक्ष की जरूरत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया है। जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी में बचे G22 नेताओं में शामिल सिब्बल ने कहा कि देश में राजनीतिक विकल्प की कमी है। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत, विश्वसनीय विपक्ष की जरूरत है। उन्होंने पार्टी में सुधार की जरूरत बताते हुए कहा कि भारत को पुनरुत्थानवादी कांग्रेस की जरूरत है, लेकिन पार्टी को यह दिखाने की जरूरत है कि वह सक्रिय है। साथ ही सार्थक रूप से काम करने की इच्छुक है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस को जल्द ही संगठनात्मक चुनाव कराने व केंद्रीय, राज्य स्तरों पर व्यापक सुधार करने की आवश्यकता है। ताकि यह दिखा सके कि अब वह जड़ता की स्थिति में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में अनुभवी और युवाओं के बीच संतुलन बनाने की तत्काल आवश्यकता है।

सिब्बल उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में सुधार की मांग की थी। एक इंटरव्यू में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी बीजेपी का कोई मजबूत विकल्प नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं।

Advertisement