Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Karnataka News: विधानसभा की सीढ़ियों पर डीके शिवकुमार ने टेका मत्था, कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर छिड़का गोमूत्र

Karnataka News: विधानसभा की सीढ़ियों पर डीके शिवकुमार ने टेका मत्था, कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर छिड़का गोमूत्र

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka News: कर्नाटक विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ होगा। बताया जा रहा है कि तीन दिवसीय ​सत्र के दौरान सभी 224 नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। इस दौरान नए अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। इस समय शपथ की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- 'कर्नाटक में सरकार गिराने के लिए अघोरियों से करवाया जा रहा है शत्रु भैरवी यज्ञ...,' डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बड़ा दावा

कर्नाटक विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण चल रहा है, जिसका संचालन कांग्रेस के वरिष्ठतम विधायक आरवी देशपांडे प्रोटेम स्पीकर के रूप में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्री जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे आदि ने विधायक के रूप में शपथ ले ली है।

पढ़ें :- शर्मनाक : लड़की लेकर भागा लड़का, गुस्साये में लोगों ने मां को निर्वस्त्र कर पीटा, 7 गिरफ्तार

इससे पहले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बंगलुरु में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्णा का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही विधानसभा में प्रवेश से पहले विधानसभा की सीढ़ियों पर मत्था भी टेका।

सदन के बाहर छिड़का गौमूत्र
बता दें कि, इस दौरान विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने गोमूत्र छिड़का और पूजा की। उन्होंने कहा कि वे ‘शुद्धिकरण’ कर रहे हैं।

 

Advertisement