Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। सेना ने बताया कि दहशतगर्द के पास में युद्ध-जैसे सामान बरामद हुए हैं। आतंकी को ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर किया गया है। हालांकि, अभी तक उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आसपास सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है।
बता दें कि एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादी मारे गए और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के चेवाकलां इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में जेईम के दो आतंकवादी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया।
पुलवामा में JeM कमांडर कमाल भाई ढेर
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया कि पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जेईएम कमांडर कमाल भाई ‘जट्ट’ के रूप में हुई है। वह 2018 से पुलवामा-शोपियां इलाके में सक्रिय था और कई आतंकी अपराधों और नागरिक अत्याचारों में शामिल था।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
गांदरबल में मारा गया LeT का एक आतंकवादी
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मुठभेड़ मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सेरच इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नेचमा रजवार इलाके में सुबह एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया।