दक्षिण कश्मीर। कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शनिवार को एक ऑफ ड्यूटी सीआरपीएफ जवान (CRPF jawans) की हत्या करने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police Vijay Kumar) ने कहा कि अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल को संदिग्ध के पास से बरामद कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
आईजीपी कश्मीर (IGP Kashmir) ने कहा कि अपराध के दौरान आतंकवादी के साथ गए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba terrorist) के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर आतंकी अपराध को अंजाम दिया था।
बता दें कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम को सीआरपीएफ (CRPF) जवान मुख्तार अहमद की शोपियां के चेक चोटीपुरा इलाके स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आईजीपी ने ट्वीट किया कि हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे को गिरफ्तार किया है। अपराध में इस्तेमाल हथियार (पिस्तौल) उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) जो आतंकवाद के इस अपराध में उसका साथ दे रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। कुमार ने बताया कि इस अपराध को लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।