केदारनाथ। केदारनाथ (Kedarnath) में एमआई-26 हेलीपैड (Mi-26 Helipad) का रविवार को निरीक्षण करने पहुंचे यूकाडा के वित्त नियंत्रण अमित सैनी (Finance Control of UCADA Amit Saini) की हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने शव का पंचनामा सहित अन्य जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी (Amit Saini, General Manager Finance, UCADA) हेलीपैड निरीक्षण व हेलीकॉप्टर सेवा व्यवस्थाओं का जायजा लेने केदारनाथ पहुंचे हुए थे। दोपहर बाद लगभग पौने एक बजे वह वापस लौटने के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ गए, लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब वह हेलीकॉप्टर की तरफ जा रहे थे, उन्हें पीछे से कई लोगों ने आवाज भी दी कि वह उल्टी तरफ से जा रहे हैं। लेकिन उन्हें सुनाई नहीं दिया।
हादसे के दौरान केदारनाथ (Kedarnath) में मौजूद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यूकाडा वित्त नियंत्रक (Finance Control of UCADA) हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए दूसरी तरफ से जा रहे थे, जिस कारण वह टेल रोटर की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पंचनामा किया जा रहा है। जिसके बाद शव को संभवतः देहरादून भेजा जाएगा। इधर, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे (Superintendent of Police Dr. Visakha Ashok Bhadane) ने बताया कि हादसे के कारणों का सही पता जांच के बाद ही लग पाएगा। उन्होंने सेल्फी लेने के चलते हादसा होने की बात को पूरी तरह से नकारा है।