नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा में एलजी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि वो दिल्ली के बुजुर्गो को राम मंदिर के दर्शन फ्री में करायेंगे। उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि राम मंदिर बन रहा है जब भी मंदिर बन के तैयार हो जायेगा मैं अपने राज्य के लोगो को मंदिर के दर्शन कराने ले के जाउंगा। इस दौरान उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त हूं।
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट
हम जनता की सेवा के लिए रामराज्य की संकल्पना से प्रेरित होकर अपने सिद्धांतों का पालन करते आ रहे हैं। हम जिन सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं उनमें खाद्य पदार्थ मुहैया कराना, चिकित्सा देखभाल, महिला सुरक्षा, बुजुर्गों को सम्मान देना आदि शामिल हैं। प्रभु श्रीराम अयोध्या के राजा थे, उनके शासनकाल में सब लोग सुखी थे, किसी को किसी प्रकार का दुख नहीं था, इसलिए उसे रामराज्य कहा गया। राम राज्य एक अवधारणा है।
रामचंद्र जी भगवान थे, हम उनके सामने एक तुच्छ इंसान हैं। हम उनसे किसी भी प्रकार से तुलना नहीं कर सकते, लेकिन उनसे प्रेरणा लेकर अगर हम रामराज्य के रास्ते पर चलकर एक सार्थक कोशिश भी कर सकें तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा। राम राज्य की उसी अवधारणा को दिल्ली में साफ-सुथरी नीयत से लागू करने के लिए पिछले छह साल से हम प्रयासरत हैं।