नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा दांव चला है। उन्होंने हिंदुत्व का बड़ा कार्ड खेला है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि भारतीय रुपये पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर भी होनी चाहिए।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
इसे सुख समृद्धि आएगी और पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए नोटों से इसकी शुरूआत की जा सकती है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे। केजरीवाल ने कहा कि इस समय देश कीे अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आ रही है।
आम आदमी पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने, लोग अमीर बने। इसके लिए हमें कई सारे कदम उठाने पड़ेंगे। हमें बड़ी तादात में अस्पतालों का निर्माण करना है, स्कूल खोलने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। उन्होंने कहा कि ये कोशिश तभी कामयाब होगी जब हमें भगवान का आशीर्वाद मिलेगा।