लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सोमवार को चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (Film The Kashmir Files) देखने पहुंचे। फिल्म देखकर वो बेहद ही भावुक हो गए। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि इस फिल्म को जरूर देखें।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
उन्होंने फिल्म द कश्मीर फाइल्स (Film The Kashmir Files ) देखने के बाद एक ट्वीट किया है, जिसमें उनहोंने लिखा है कि, ‘रूह कंपा देने वाली फ़िल्म है ‘कश्मीर फाइ्ल्स’। यह फ़िल्म बयां करती है कि कश्मीरी पंडितों का दर्द भारत मां का दर्द जो कश्मीरी पंडितों के वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा।
रूह कंपा देने वाली फ़िल्म है ‘कश्मीर फाइ्ल्स’यह फ़िल्म बयां करती है कि कश्मीरी पंडितों का दर्द भारत माँ का दर्द जो कश्मीरी पंडितों के वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा। सबसे अपील है कि इस फ़िल्म को अवश्य देखें!
फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम को बधाई!— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 14, 2022
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
सबसे अपील है कि इस फ़िल्म को अवश्य देखें। फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम को बधाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयान करने वाला मजबूत दस्तावेज है। मैं कश्मीरी पंडितों के दर्द को दृश्यों के माध्यम से महसूस कर बहुत व्यथित हूं। ‘वोटबैंक’ की राजनीति ने देश का कितना नुकसान किया है।