नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे नितीश राणा की पत्नी सांची से बाइक सवार दो युवकों ने बदसलूकी की। यही नहीं सांची की बाइक में बार बार इनके द्वारा टक्कर भी मारी गई। यह घटना दिल्ली के कीर्ति नगर की है जब वह अपनी कार से घर की ओर जा रही थीं। सांची ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी दी।
पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग
इसके साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की लेकिन उनका रवैया इसको लेकर काफी खराब रहा। सांची के इंस्टा स्टोरी के मुताबिक पुलिस ने उनको कहा कि आप सही सलामत घर पहुंच चुकी हैं। भूल जाइए। इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें नसीहत भी दे डाली की आगे ऐसा कुछ हो तो आप गाड़ी का नंबर नोट कर लें।
इस घटना ने दिल्ली पुलिस की पोल खोल दी है। आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद भी दिल्ली पुलिस लापरवाह बनी हुई है। वहीं, इस पूरे घटना पर नीतीश राणा का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। नितीश राणा अभी आईपीएल में व्यस्त हैं।
वह इस लीग के 16वें सीजन में कुल 10 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं। हालांकि केकेआर की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में उतार चढाव भरा रहा है। गौरतलब है कि, श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद नीतिश राणा को इस साल केकेआर की कप्तानी करने का मौका मिला है।
पढ़ें :- पिता से नफरत और बहन से जलन, बेटे ने ही पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट; दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा