पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार की राजनीति में एंट्री पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। हालांकि पीके ने किसी पार्टी का ऐलान तो नहीं किया लेकिन तीन-चार महीने में ऐसा करने का संकेत जरूर दे दिया है। फलिहाल प्रशांत ने 2 अक्टूबर से तीन हजार किलोमीटर की पैदल पदयात्रा करने का फैसला किया है। ऐसी खबरों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव ने उनकी बिहार की राजनीति में एंट्री पर प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा
दिल्ली में मौजूद पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री से कई विषयों पर सवाल पूछे। प्रशांत किशोर की राजनीति में एंट्री के सवाल पर लालू ने हंसते हुए कहा, ‘सारे देश से घूम आए हो, सब जगह से लोगों ने लौटा दिया है। अब वहीं पहुंचे हैं जहां उनका कोई ठिकाना नहीं रह गया है।’ बता दें कि लालू यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं। माना जा रहा है कि एक हफ्ते बाद वे पटना आएंगे।