लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीतिक दल रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। एकतरफ जहां भाजपा (BJP) अपने पुराने सहयोगियों को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए एक नया फार्मूला दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) को हराने के लिए पीडीए (PDA) का फार्मूला दिया है। इसके साथ ही उनका दावा है कि पीडीए (PDA) भाजपा (BJP) को हरा सकता है। दरअसल, अखिलेश यादव लखनऊ में आयोजित एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को पीडीए हरा सकता है। उनके पीडीए का मतलब- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक से था।
अखिलेश ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पीडीए (PDA) इस बार एनडीए (NDA) को हराएगी। इस बार यूपी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक अहम भूमिका निभाएंगे। विपक्ष के संयुक्त मोर्चे पर उन्होंने कहा कि यूपी के लिए उनका एक ही नारा है, 80 हराओ, भाजपा हटाओ। उन्हें यकीन है कि दूसरे बड़े दल बड़ा दिल रखकर सपा के साथ आयें और 80 में से 80 सीटों पर उनकी जीत होगी।