नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ कल खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत की ओर से खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े। इस लिस्ट में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम भी शामिल है। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान द्वारा रवि बिश्नोई को लेकर पूछे गए सवाल पर मजेदार जवाब दिया है।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
वेस्टइंडीज के खिलाफ रवि बिश्नोई ने पहले और दूसरे मैच में चहल की गेंद पर कैच छोड़ा। युजी के जवाब को सुनकर पठान और आकाश चोपड़ा दोनों हस पड़े। दूसरे टी20 में जीत के बाद युजवेंद्र चहल ने प्रसारकों से बात की। इस दौरान जब इरफान पठान ने उनसे पूछा कि रवि बिश्नोई उन्हें रात के खाने के लिए कहां ले जा रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि “पहले तो उसे मैं कमरे में (कोपचे) कोने में लेकर जाऊंगा।” आपको बता दें कि भारत की टीम ने दो टी20 मैच जीत कर के सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
#YuzvendraChahal #RaviBishnoi #IrfanPathan #AkashChopra #INDvsWI https://t.co/6rDIzR74t4 pic.twitter.com/KK4MhjmGCJ — Harshit Poddar (@harshitpoddar09) February 19, 2022