Krishna Paswan jeevan parichay : यूपी (UP) के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 243, खागा विधानसभा सीट (Constituency – 243, Khaga Assembly seat) से बीजेपी (BJP) के टिकट पर कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) दूसरी बार विधायक चुनी गई है। जबकि एक बार 2002 में किशुनपुर विधानसभा से पहली बार वह विधायक चुनी गई थी। 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) ने दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) ओम प्रकाश गिहार (Om Prakash Gihar) रहे। उन्हें 38 हजार 520 वोट मिले थे।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) फतेहपुर जिले (Fatehpur District) का पैतृक गांव गोपालपुर कुसुंबी है। उनका फतेहपुर शहर में भी आवास है। कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) जो कभी एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री होती थी। अब वहां तीन बार विधायक बनकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। कृष्णा पासवान दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रहीं हैं। कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) ने वर्ष 1987 में बेहरामपुर, फ़तेहपुर स्थित आदर्श एच.एस स्कूल से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है।
ये है पूरा सफरनामा
नाम – कृष्णा पासवान
निर्वाचन क्षेत्र – 243, खागा विधानसभा सीट
जिला – फतेहपुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. दर्शन
जन्म तिथि- 01 अगस्त, 1963
जन्म स्थान- पिलखिनी (फतेहपुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी)
शिक्षा- हाईस्कू्ल
विवाह तिथि- 25 मई, 1980
पति का नाम- एसपी पासवान
सन्तान- तीन पुत्र, तीन पुत्री
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास- 1131 सिविल लाइन्स, निकट पटेलनगर चौराहा, जनपद-फतेहपुर
राजनीतिक योगदान
2002-2007 14वीं विधान सभा की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित
2002-2007 सदस्या, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
2012-2017 16वीं विधान सभा की सदस्या दूसरी बार निर्वाचित
2012-2013 सदस्या, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
2014-2016 सचेतक विधान मण्डल दल
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा की सदस्या तीसरी बार निर्वाचित