Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात कुंए का स्लेप टूट गया, जिसके कारण उस पर खड़ी महिलाएं उसमें गिर गईं। इस घटना में दो बच्चों समेत 13 महिलाओं की जान चली गई। ये घटना उस दौरान हुई जब शादी समारोह के दौरान हल्दी की रस्म हो रही थी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक इस घटना को लेकर दुख जताया है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
समय पर नहीं मिला एम्बुलेंस
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कुंए में गिरे हुए लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। उनका आरोप है कि अगर सही समय पर एंबुलेंस मिल गई होती थी इनकी जान बच जाती। इस घटना के बाद कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने मौके पर पहुचकर हालात का जायजा लिया।
पीएम मोदी ने जताय दुख
बता दें कि, इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।
इनकी गई जान
1. पूजा (19) पुत्री बलवंत यादव
2. पूजा (20) पुत्री राम बहाली चौरसिया
3. शशिकला (15) पुत्री मदन चौरसिया
4. शकुंतला देवी (35)पत्नी भोला चौरसिया
5. ममता देवी (35) पत्नी रमेश चौरसिया
6. मीरा (25) पुत्री सुभग विश्वकर्मा
7. परी (14) पुत्री राजेश चौरसिया
8. ज्योति (15) पुत्री रामबली चौरसिया
9. राधिका (16) पुत्री महेश कुशवाहा
10. सुंदरी (8) पुत्री प्रमोद कुशवाहा
11. आरती (15) पुत्री इंद्रजीत चौरसिया,
12. पप्पी (20)
13. मनु (20)