Kylian Mbappe : गोल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर फ्रांस के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे मंगलवार को फ्रेंच कप में पेस डी कैसेल के खिलाफ मैच में पांच गोल किए, और इसी के साथ् उन्होंने इतिहास रच दिया। वह पेरिस सेंट जर्मेन के लिए किसी एक मैच में पांच गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। स्टार फुटबॉलर के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने 7-0 से मैच को अपने नाम किया।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
18 दिसंबर को फ्रांस की विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद से यह उनकी पहली हैट्रिक थी। इसने एम्बाप्पे के इस सीजन के 24 मैचों में 25 गोल किए और उन्हें पीएसजी के लिए कुल मिलाकर 196 पर पहुंचा दिया – एडिन्सन कैवानी के क्लब रिकॉर्ड से चार कम।
पीएसजी की टीम फ्रेंच कप को सबसे ज्यादा 14 बार जीत चुकी है। राउंड-16 में पीएसजी का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी मार्सिले से होगा। यह मैच छह फरवरी को खेला जाएगा।