Lakhimpur Case : लखीमपुर केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा व यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही जो MoS MHA अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में गवाहों को बचाने का निर्देश दिया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
लखीमपुर खीरी मामले में गवाहों पर हमले पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है और यूपी सरकार से गवाह पर हमला मामले में CJI की अगुवाई वाली बेंच ने रिपोर्ट मांगी है। अब मामले की सुनवाई 24 मार्च को होगी।