Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले में एसआईटी जांच सामने आई है। एसआईटी ने अपनी जांच में इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है। एसआईटी की इस रिपोर्ट को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। विपक्षी नेता लगातार केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) का इस्तीफा मांग रहे हैं।
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
पत्रकारों पर भड़क गए लखीमपुर हिंसा आरोपी के पिता अजय मिश्रा टेनी खूब अभद्रता को पत्रकारों के साथ शायद SIT की रिपोर्ट से गुस्से में है pic.twitter.com/Ye3EY3gdpp
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) December 15, 2021
इस बीच अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्रकारों के सवाल पर वो भड़क गए हैं और उन्हें धमाकाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वायरल वीडियो में वो पत्रकारों से कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘दिमाग खराब है….। इसके साथ ही कई अन्य सवाल भी पूछे हैं। बता दें कि, एसआईटी ने इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है। इस घटना के बाद से विपक्षी दल लगातार अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।