Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव, प्रियंका बोलीं-मंत्री पद छोड़ें अजय मिश्र

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव, प्रियंका बोलीं-मंत्री पद छोड़ें अजय मिश्र

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मृत किसानों के परिवार से मुलाकात के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ से रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता आज लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

पढ़ें :- आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं: सोनिया गांधी

वहीं, यूपी सरकार (UP government) ने इस घटना के लिए न्यायिक जांच (judicial investigation) के लिए आयोग का गठन किया है। बुधवार की देर शाम पीड़ित परिवारों से राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रियंका गांधी  (Priyanka Gandhi) ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद छोड़ देना चाहिए, तभी मामले की निष्पक्ष जांच हो पाएगी। वहीं, लखीमपुर के लिए रवाना होने से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्रकारों से बातचीत में कि आप न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं जब गृहराज्य मंत्री खुद लोगों धमकाएं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है और हम उम्मीद करते हैं कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा।

Advertisement