Lakhipmur Kheri Case: लखीमपुर हिंसा के बाद से प्रदेश की सियासत गर्म है। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) टेनी इस घटना के बाद अमित शाह (Amit Shah) से मिलने के लिए पहुंचे हैं।
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर केंद्रीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें तलब किया है। दरअसल, अजय मिश्र (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) पर आरोप है कि उनके काफिले ने प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़वा दी।
इस घटना में भाजपा (BJP) मंत्री के परिवार का नाम सामने आने के बाद से भाजपा आलाकमान उनसे नाराज बताया गया है। इससे पहले खबर मिली कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को जिस सरकारी कार्यक्रम में जाना था, उसे स्थगित कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।