मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लंबे समय से बॉयकॉट को लेकर चल रहे अभियान के बीच ओपनिंग खराब रही है। इस फिल्म बॉयकॉट की अपील करने वाले अब अपनी सफलता पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा के झारखंड में गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राष्ट्रभक्तों ने दिखाया है कि देश में अब झूठ-फरेब नहीं चलेगा। उन्होंने आमिर खान पर दुनिया को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। दुबे ने आमिर खान की फिल्मों के चीन में अच्छे कारोबार को लेकर एनआईए, ईडी और इनकटैक्स से जांच की मांग की है।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
भारत के नागरिक होकर भी डरने की बात पर दुनिया को गुमराह करने वाले आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट कर राष्ट्र भक्तों ने यह दिखाया कि झूठ व फ़रेब अब नहीं चलेगा ।देश मज़बूती से मज़बूत नेतृत्व@narendramodi के साथ विश्व को रास्ता दिखा रहा है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 12, 2022
निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया कि भारत के नागरिक होकर भी डरने की बात पर दुनिया को गुमराह करने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट कर राष्ट्र भक्तों ने यह दिखाया कि झूठ व फरेब अब नहीं चलेगा । देश मजबूती से मजबूत नेतृत्व नरेंद्र मोदी के साथ विश्व को रास्ता दिखा रहा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आमिर खान के फिल्मों के भारत और चीन में कारोबार में अंतर बताकर सवाल उठाए और जांच की मांग की।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
आमिर खान की फ़िल्म सीकरेट सुपर स्टार भारत में 60 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में 900 करोड़ कमाती है,जबकि उसी समय बाहुबली फ़िल्म भारत में 1600 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में मात्र 80 करोड़ @NIA_India @dir_ed को आमिर खान के मनी लाउनडरिंग की जॉंच करनी चाहिए @IncomeTaxIndia
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 12, 2022
भारत से ज्यादा चीन में कमाई पर सांसद को शक
दुबे ने कहा, कि आमिर खान की फिल्म सीकरेट सुपर स्टार भारत में 60 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में 900 करोड़ कमाती है,जबकि उसी समय बाहुबली फिल्म भारत में 1600 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में मात्र 80 करोड़। एनआईए, ईडी को आमिर खान के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट के साथ इनकम टैक्स को भी टैग किया है।