पटना। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसको लेकर परिवार में नए कार्यक्रम की शुरूआत हो रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो गुरुवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सगाई होगी। इसके बाद वो शादी के बंधन में बंधेंगे। बताया जा रहा है कि लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी हरियाणा में कर रहे हैं।
पढ़ें :- उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने पूरा किया चुनावी वादा, 121 गेट को खुलवाया
बताया जा रहा है कि लड़की का परिवार मूल रूप से हरियाणा का है। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी होने वाली पत्नी एक दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सगाई दिल्ली में होगी। सगाई में शामिल होने के लिए कुछ करीबी रिश्तेदार वहां पहुंचने लगे हैं। इसको लेकर परिवार द्वारा भी पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है।
सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं। बता दें कि, इससे पहले तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो यादव बिरादरी से ही ताल्लुक रखते हैं। यही नहीं लालू यादव की बेटियों की शादियां भी यादव परिवारों में ही हुई हैं। ऐसे में यह पहला मौका है, जब गैर-यादव परिवार से बिहार का बड़ा सियासी कुनबा रिश्तेदारी करेगा।