Leh Ladakh Earthquake: लेह-लद्दाख में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप (Leh Ladakh Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, लेह और लद्दाख में सुबह करीब 4:33 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता पैमाने पर 4.5 रही। हालांकि, पहाड़ी इलाकों से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।
पढ़ें :- Earthquake News : रांची और जमशेदपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके; पांच सेकेंड तक हिलती रही धरती
एनसीएस (NCS) ने यह भी जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र 5 किमी की गहराई पर था और झटके 34.73 अक्षांश और 77.07 देशांतर पर आए। भूकंप से लोगों की नींद की खुल गयी और सभी लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं, इसके साथ ही एजेंसी ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर के नजदीकी किश्तवाड़ जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। किश्तवाड़ में भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया।
Earthquake of Magnitude:4.5, Occurred on 26-12-2023, 04:33:54 IST, Lat: 34.73 & Long: 77.07, Depth: 5 Km ,Location: Leh, Ladakh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/IgR3VZl9Nm@Dr_Mishra1966 @KirenRijiju @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/llbbybAHbq
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 25, 2023