नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडल तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक वीडियो के साथ अपनी तीसरी बार मां बनने की गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की। इसके लिए लीजा ने अपने सबसे बड़े बेटे के साथ एक वीडियो बना कर फैंस के साथ शेयर किया है।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
आपको बता दें, साथ ही लीजा ने इन वीडियो के कैप्शन में ये बताया है कि उनके तीसरा बच्चा जून में आने वाला है। वहीं लीजा के इस सुपरक्यूट वीडियो पोस्ट की बात करें तो इसमें लीजा अपने बेटे से पूछती है कि बताओं मम्मी के पेट के अंदर क्या है। इसपर लीजा के बड़े बेटे जैक लालवानी बेहद खुश होकर कहते हैं, “मेरी बहन है।”
बता दें कि इससे पहले लीजा के दो बेटे हैं ऐसे में पूरा परिवार इस बार एक बेटी का इंतजार कर रहा है। आपको बता दें कि 25 जनवरी को लीजा का छोटा बेटा एक साल का हो गया है। इससे पहले दोनों बाक प्रेग्नेंसी के दौरान लीजा अपनी बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रही थी।
लीजा बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक से एक शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। ऐसे में इस बार भी फैंस को उनकी बेबी बंप तस्वीरों का काफी बेसब्री से इंतजार रहेगा।
लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी. दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे. जिसकी फोटोज लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर की थीं.