Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दल की बैठक में 26 पार्टियां, जबकि एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हुईं। दोनों दलों ने अपने अपने दावे किए। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है। बुधवार को मायावती ने कहा कि, बीएसपी लोकसभा चुनाव और इसके पहले तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी।
पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश
हालांकि, हरियाणा और पंजाब में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये सभी सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने जैसी जातिवादी और पुंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है।
उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद ही कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और गरीबों को याद आती है। जब सत्ता में होते हैं तो न तो भाजपा व न ही कांग्रेस को किसी की परवाह रहती है। भाजपा ने 2014 में हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि, आगामी चुनाव में बसपा अपने सहयोगी गठबंधन को मजबूत करेगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को एक मजबूर गठबंधन बताया है।