LPG Cylinder Price Hike: एक बार फिर किचन में महंगाई का झटका (Inflation Shock) लगा है। बता दें कि जहां 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है। तो वहीं 5 किलो एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत अभी 655 रुपये है। पिछले महीने एक अप्रैल को भी कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। तब एक ही बार में 250 रुपए रेट बढ़ाए गए थे। आज रविवार को फिर से 102.50 रुपए रेट बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
पढ़ें :- क्या भ्रष्टाचार की खबर उजागर करना पड़ा भारी पत्रकार मुकेश चंद्राकर को भारी? पानी की टंकी के अंदर मिला था शव
IOC के अनुसार दिल्ली में आज एक कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है। जहां 30 अप्रैल तक 2253 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे थे। वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।
जानें 1 मई को घरेलू सिलेंडर की कीमत
मुंबई- 949.50 रुपये
दिल्ली- 949.50 रुपये
पढ़ें :- बड़ी खबर: बांदीपोरा जिले में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी; दो जवानों की मौत और तीन घायल
कोलकाता- 976 रुपये
चेन्नई – 965.50 रुपये
कामर्शियल सिलेंडर के रेट दो हजार के पार कीमत
एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के रेट 105 रुपये बढ़ाया गय था। फिर 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ। दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर (Commercial Cylinder) का दाम 1736 रुपये था। आज यानी 1 मई को एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है। यानी 7 महीने में 619 रुपए पर सिलेंडर रेट बढ़ा दिए गए हैं।
वहीं, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम 170 रुपये बढ़े हैं। नवंबर 2021 में यह 2000 का हुआ और दिसंबर 2021 में 2101 रुपये का हो गया। इसके बाद जनवरी में यह फिर सस्ता हुआ और फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ गया। इसके बाद 1 अप्रैल 2022 को यह 2253 रुपये पर पहुंच गया था।