Lucknow Alaya Apartment News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला का शव आज रेस्क्यू के दौरान बरामद हुआ है। महिला की शिनाख्त हो गयी है। बताया जा रहा है कि महिला उन्नाव में टीचर थी। इससे पहले अलाया अपार्टमेंट के मलवे में दबकर बेगम हैदर और उज्मा हैदर की जान जा चुकी है।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
गौरतलब है कि वजीर हसनगंज रोड पर 24 जनवरी को 5 फ्लोर की बिल्डिंग गिर गई थी, जिसमें कई परिवारों के दबे होने की आशंका जताई गई थी। इस हादसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की पत्नी उजमा हैदर और उनकी मां आमिर हैदर की मौत हो गई थी। वहीं, आज रेक्स्यू के दौरान मलबे में शबाना नाम की महिला का शव मिला है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 3 हो गई है।