Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : बेसिक शिक्षामंत्री का भाई EWS कोटे से बना असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, राज्यपाल कराएं सर्टिफिकेट की जांच

लखनऊ : बेसिक शिक्षामंत्री का भाई EWS कोटे से बना असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, राज्यपाल कराएं सर्टिफिकेट की जांच

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी के भाई के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर नियुक्त का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। बता दें कि डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी के भाई की आर्थिक रूप से सामान्य कमजोर वर्ग (EWS) कोटे से सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर नियुक्त हुई है।

पढ़ें :- तमिलनाडु सरकार में बड़ा फेरबदल: उदयनिधि स्टालिन ने डिप्टी CM पद की ली शपथ,सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में एंट्री
पढ़ें :- Video: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मची भीषण तबाही; अब तक 122 लोगों की मौत, 64 लापता

अमिताभ ठाकुर व डॉ. नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सहित अन्य को शिकायती पत्र भेजे हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी शिक्षा मंत्री के भाई होने के साथ ही स्वयं भी बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर थे। ऐसे में डॉ. अरुण कुमार द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाना प्रथमद्रष्टया जांच का विषय दिखता है।

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी में बारिश के बीच कब से बदलेगा मौसम, आया बड़ा अपडेट

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र दूबे ने भी कहा कि यदि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फर्जी होगा तो वे दंड के भागी होंगे। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो पूरे प्रकरण को अत्यधिक संदिग्ध बना देता है। इस मामले में अब अमिताभ व नूतन ने शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार उर्फ़ अरुण द्विवेदी द्वारा नियुक्ति हेतु प्रस्तुत ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जांच की मांग की है।

Advertisement