IPL 2022: आईपीएल 2020 में जुड़ी लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) दोनों नई टीमों को 25 दिसंबर तक अपने 3 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है। इसी बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज औऱ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पंजाब किंग्स (PBKS) से अलग हो गए हैं। मीडिया में केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम (Lucknow Franchise) के साथ बतौर कप्तान जुड़ने की खबरे तेजी से चल रही हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: टीम इंडिया ने पर्थ में तोड़ा कंगारूओं का घमंड, भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता
It was a good ride, thank you for the love
see you on the other side @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/fFKtlOqghR — K L Rahul (@klrahul11) December 1, 2021
बता दें कि अगर राहुल किसी भी नई टीम के साथ नहीं जुड़ते हैं तो फिर मेगा ऑक्शन में टीमें उन पर पैसा खर्च करेंगी। बतौर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बतौर कप्तान वो पंजाब को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए थे। राहुल ने पिछले 4 में से 3 IPL सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।
पढ़ें :- UP News: संभल हिंसा के बाद कर्फ्यू जैसे हालात, सपा सांसद और विधायक के बेटे पर एफआईआर
केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए खुद को पंजाब से अलग करने का फैसला किया है। इसके बाद पंजाब के कोच अनिल कुंबले (Punjab coach Anil Kumble) ने बताया कि केएल राहुल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राहुल का पंजाब के साथ न होना उनका खुद का फैसला है। कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा कि पंजाब ने राहुल को मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पंजाब से अलग होने का फैसला किया है।
कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble)ने कहा कि हम राहुल को पंजाब के साथ ही चाहते थे, इसीलिए हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तानी दी थी, जिससे वह पंजाब के कोर ग्रुप का अहम हिस्स बने रहें, लेकिन राहुल ऑक्शन में जाना चाहते थे जिसका हम सम्मान करते हैं।