Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather Today : लखनऊ में झमाझम बारिश, 27 जिलों में ओले गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Lucknow Weather Today : लखनऊ में झमाझम बारिश, 27 जिलों में ओले गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Weather Today : यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह जोरदार बारिश हुई। ओले पड़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग (Weather Department)  की ओर से जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू

IMD का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से मौसमी बदलाव देखा जा रहा है। हवा की रफ़्तार में भी बदलाव रहेगा। उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत के कई क्षेत्रों में इन दिनों वर्षा हो रही है। कहीं धूल भरी आंधी, तो कहीं ओले गिरने की घटनाओं ने खासकर किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी दी है कि उत्तर पश्चिमी (North-West), पूर्वी, पूर्वोत्तर तथा मध्य क्षेत्र में मौसम बदला-बदला रहेगा। इन क्षेत्रों में हल्की से गंभीर बारिश का अनुमान है। वर्षा के साथ-साथ गरज और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

आईएमडी (IMD)  ने आज भी 27 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहापुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि की संभावना जताई है । हालांकि, बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आएगी।

इन जनपदों में हवा के साथ बारिश की संभावना

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़,  सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

किसानों की फसलों को हुआ नुकसान

मौसम में आए इस बदलाव की वजह से जहां एक तरफ लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है, तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है, वहीं किसानों के लिए ये वक्त संकट भरा है। बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। बरसात की वजह से खेतों में खड़ी दलहन, गेंहू और सरसों की फसल को खासा नुकसान हुआ है।

Advertisement